
मुंबई: शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी यदि समर्थन मांगती है तो उस पर विचार किया जाएगा। उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से बातचीत में साफ कर दिया कि शिवसेना इस सिलसिले में अपनी ओर से कोई पहल नहीं करेगी। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा को सरकार बनाने में समर्थन देने की घोषणा के संबंध में कहा कि भाजपा उसके साथ जाना चाहे तो जा सकती है।
यह पूछने पर कि 25 साल से सहयोगी रही भाजपा के साथ बात करने में उन्हें क्या दिक्कत है तो उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि भाजपा उनके प्रस्ताव को ठुकरा दे तो वह क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि इसलिए वह शांतिपूर्वक घर में बैठे हैं। जिसे समर्थन की जरूरत है और यदि वह मांगता है तो हम उस पर विचार करेंगे।