रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष श्री दामू आम्बेडारे के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता तथा कोरोना पीड़ित पत्रकारों के ईलाज की प्रतिपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में श्री संजय शुक्ला, सुश्री शगुप्ता सीरीन, श्री मनोज नायक, श्री दीपक पांडेय, श्री अनिल द्विवेदी तथा श्री सुखनंदन बंजारे उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बघेल से रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
आपके विचार
पाठको की राय