भोपाल : मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कम्पनी, भोपाल के 400 के.व्ही. उप-केन्द्र, सूखीसेवनियाँ परिसर में विगत 4 वर्ष से लगातार पौधा-रोपण किया जा रहा है। वर्तमान में विभिन्न प्रजाति के लगभग 350 पौधे पेड़ बन चुके हैं। यहाँ पर मुख्य रूप से आम, अमरूद, कबीट, बेल, जामुन, शतपर्णी, महुआ, मुनगा, नीम, कदम, सकोमा, गूलर, पाकर, हर्रा, बहेरा, भिलमा, सिंदूरी, पुत्रजीवक एवं कटहल आदि के पौधे लगाये गये थे।
सहायक अभियंता श्री हेमंत जैन, जो स्वयं पौधों की देखभाल करते हैं, ने बताया है कि 4 वर्ष पूर्व लगाये गये पौधों में इस वर्ष फल भी आने शुरू हो गये हैं। पौधों के लिये पर्याप्त पानी की व्यवस्था के लिये रेनवाटर हॉर्वेस्टिंग का कार्य भी किया गया है। इससे बोरिंग में पर्याप्त पानी रहता है।