कोठी बाराबंकी । थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर बीती रात तीन हमलावरों ने असंद्रा थाना क्षेत्र के कैसरगंज सिद्धौर मार्ग पर एक दम्पत्ति को रोक कर प्राणघातक हमला किया। जिससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और पति बुरी तरह जख्मी हो गया। मृतका के पति ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार असन्द्रा थाना क्षेत्र के कैसरगंज सिद्धौर मार्ग पर बीती रात करीब 1 बजे कोठी थाना क्षेत्र के अरुई निवासी दामोदर पुत्र परमात्मा दीन व उनकी पत्नी संगीता देवी बाराबंकी से वापस आ रही थी कि संपर्क मार्ग पर तीन हमलावर अचानक पहुंचकर वाहन को रोक लिया और प्राणघातक हमला पति और पत्नी पर करने लगे जिससे संगीता देवी की मौके पर हमलावरों के गोली मारने से मौत हो गई और पति बुरी तरह घायल हो गया सूचना पर पहुंची असंद्रा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पर मृतका के पति दामोदर वर्मा ने असंद्रा थाने में शिकायती पत्र देकर गांव के सोनू ,महेंद्र व रंजीत के खिलाफ पत्नी संगीता की हत्या करने का प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ग्राम अरूई में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं पर थानाध्यक्ष का कहना है पीड़िता के शिकायती पत्र पर मुकदमा पंजी.त कर लिया गया है मौके की जांच की जा रही है।
पत्नी की गोली मारकर हत्या, पति जख्मी असंद्रा थाना क्षेत्र के कैसरगंज सिद्धौर मार्ग की घटना
आपके विचार
पाठको की राय