मुंबई । एक्टर ऋतिक रोशन की डेब्यू वेब सीरीज ‘‘द नाइट मैनेजर’’ से मनोज बाजपेयी पीछे हट गए हैं। खबर है कि यह सीरीज टॉम हिडलेस्टन की 'द नाइट मैनेजर' का हिंदी रीमेक है। इसके लिए मेकर्स ने मनोज बाजपेयी को हथियार डीलर रिचर्ड रोपर की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया था। इस सीरीज में यह रोल ह्यूग लॉरी ने निभाया था। वहीं टॉम हिडलेस्टन ने द नाइट मैनेजर में 'जोनाथन पाइन' का किरदार निभाया था। ऋतिक रोशन अभिनीत वेब सीरीज द नाइट मैनेजर की हिंदी रीमेक है। जिसके लिए मनोज बाजपेयी से भी बातचीत चल रही थी। लेकिन, मनोज बाजपेयी ने इस किरदार को निभाने से इनकार कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज बाजपेयी के पास 'डेट्स' ना होने के चलते उन्होंने इस सीरीज से जुड़ने से इनकार कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि ''मनोज सर सीरीज के लिए बातचीत कर रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण, उनके दो प्रोजेक्ट्स में पहले ही देरी हो गई है। वह इन दिनों उत्तराखंड में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद वह अपने पेंडिंग पड़े प्रोजेक्ट्स की शूटिंग शुरू करेंगे। ऐसे में उन्हें एहसास हुआ कि सीरीज के लिए उनके पास मेकर्स के अनुसार डेट नहीं होंगी। जिसके चलते उन्होंने इस प्रोजेक्ट को ना कह दिया।'' बता दें मनोज बाजपेयी इन दिनों 'द फैमिली मैन 2' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। बीते दिनों एक्टर की वेब सीरीज खासी विवादों में रही थी। सोशल मीडिया पर इसकी रिलीज रोकने की भी मांग उठ रही थी। रिलीज के बाद अब वेब सीरीज के लिए मनोज बाजपेयी को हर तरफ से प्रशंसा मिल रही है। आने वाले दिनों में एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट हैं।