बिलासपुर- स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बिलासा गर्ल्स काॅलेज चौक से इंदु चौक तक के तीन सौ साठ मीटर सड़क का किए गए सौंदर्यीकरण से सड़क का स्वरूप ही बदला नज़र आ रहा है। सड़क में किए गए मार्किंग और किनारे दीवारों पर की गई चित्रकारी से इस सड़क की सुंदरता बढ़ गई है। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बिलासा गर्ल्स काॅलेज चौक से इंदु चौक तक तीन सौ साठ मीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य दिसंबर में प्रारंभ किया गया था,जिसे अब पूरा कर लिया गया है।
ज्ञात है की इस कार्य के तहत सड़क के किनारे खाली जगह तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाई गई है साथ ही बीटी सड़क बनाते हुए रोड वाइंडिंग का कार्य भी किया गया है। लोगों के चलने के लिए फूटपाथ बनाया गया है।
इसके अलावा नाली भी तैयार की गई है,सड़क के किनारे लगे पेड़ एवं पौधों को संरक्षित रखने के लिए प्लांटर बाॅक्स भी लगाए गए है।
दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी
सड़क के दोनों ओर स्थित दीवारों पर महापुरूषो से लेकर बच्चों को शिक्षा देती हुई चित्रकारी की गई है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,जवाहरलाल नेहरू,सुभाषचंद्र बोस,भगत सिंह आजाद जैसे महापुरूषो को दीवारों पर उकेरा गया है.तो वहीं बच्चों के लिए शिक्षाप्रद चित्रकारी भी गई है।