नई दिल्ली । न्यूजीलैंड के लैग स्पिनर ईश सोढी ने अब खुलासा किया है कि आईपीएल में अपनी पहली विकेट का जश्न क्यों नहीं मनाया। सोढी ने कहा कि उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से अपना पहला मैच विलियमसन की ही कप्तानी में खेला था इसलिए उनका विकेट लेने के बाद भी वह शांत बने रहे। साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले की यह बात है जब विलियमसन उनके पहले शिकार बने। यह इस स्पिनर का आईपीएल का पहला विकेट भी था पर इसके बाद भी वह अधिक खुश नहीं दिखे। सोढी ने कहा कि वह लंबे समय से मेरे कप्तान रहे थे। इसी लिए मैं विकेट मिलने के बाद भी शांत था। ।
सोढी ने हंसते हुए कहा कि उस समय मेरे पास तीन रास्ते थे। मुझे पंजाबी अच्छी तरह से बोलने आती है। अंग्रेजी तो मैं बोलता ही रहता हूं और तीसरा रास्ता यह था कि मैं चुप रहूं। तो इन सब में मुझे तीसरा रास्ता सबसे अच्छा लगा और इसलिए मैंने चुप रहने का फैसला किया। भले ही हम मुकाबला हार गए लेकिन विलियमसन का विकेट मेरे लिए बहुत अहम था। सोढी ने इसके साथ ही कप्तान विलियमसन की जमकर तारीफ भी की। सोढी ने कहा कि वह बेहद ही शांत स्वभाव के हैं और वह मैदान पर भी ऐसे हैं। उनका व्यक्तित्व ही ऐसा है।
आईपीएल का पहला विकेट लेने के बाद भी इसलिए शांत बने रहे सोढी
आपके विचार
पाठको की राय