भोपाल : उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बेच (उत्तरप्रदेश) के सेवा निवृत्त अधिकारी श्री अनूप चंद्र पांडेय को भारत निर्वाचन आयोग में प्राधिकार के प्रकाशन की तिथि से निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में भारत का राजपत्र 8 जून 2021 में अधिसूचना जारी की जा चुकी है।