जब युवती ने नहीं करवाई एफआईआर
ट्रेन में छेडछाड की शिकार हुई जिस महिला ने झांसी से भोपाल तक तीन-तीन बदमाशों से अकेलेे मुकाबला किया, वह आरोपियों को सजा दिलाने के लिये रेल्वे के अधिकारियों से गुहार लगाती रही, पर उसकी नहीं सुनी गई। पस्त होकर महिला ने सोमवार को कह दिया कि मैं सिस्टम से त्रस्त हो चुकी हूं, इसलिये उसके साथ हुई छेडछाड की एफआईआर नहीं कराना चाहती। मामला राजधानी एक्सप्रेस के कोच में टीटीई व दो अन्य लोगों द्वारा एक महिला से छेडछाड करने का है। महिला नई दिल्ली से मुम्बई जा रही राजधानी एक्सप्रेस के सी कूपे में बैठी थीं। ट्रेन रविवार की रात 12.40 बजे भोपाल स्टेशन पहुंची थी, महिला ने झाांसी के बाद ही उसके साथ छेडछाड करने की शिकायत की थी। सूचना पर जीआरपी के जवान कोच में पहुंचे थे, लेकिन छेडछाड करने वाला टीटीई व अन्य लोग छुप गये। महिला के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात जब वे एफआईआर कराने की गुहार लगाते रहे, तब कुछ अधिकारी व जीआरपी जवान उन्हें बदनामी का डर दिखाने लगे थे। आयोग ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक (रेल) भोपाल से 15 दिन में प्रतिवेदन मांगा है।