कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश के हालात बेहद खराब हैं। जर्जर स्वास्थ्य सुविधाओं ने मरीजों की परेशानी और बढ़ा दी है। मेडिकल फैसिलिटीज के अभाव में कई मरीज जान से हाथ धो बैठे हैं। संकट के इस वक्त में कई बॉलीवुड सेलेब्स प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं। इस लिस्ट में अब सिंगर अरिजीत सिंह का नाम भी जुड़ गया है। वे कोरोना से प्रभावित ग्रामीण इलाकों के लिए फंड जुटाने के लिए एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बात का एलान किया। उन्होंने बताया कि कॉन्सर्ट से आए पैसे का इस्तेमाल गांवों के अस्पतालों में एमआरआई, सीटी स्कैन जैसी टेस्टिंग मशीन खरीदने और अन्य जरूरी मेडिकल फैसिलिटीज उपलब्ध कराने पर किया जाएगा। पिछले महीने कोरोना के चलते अरिजीत ने अपनी मां को खो दिया था।
गांवों की मदद के लिए फंड जुटाएंगे अरिजीत
आपके विचार
पाठको की राय