
महानायक अमिताभ बच्चन करीब 4 साल बाद एक बार फिर राम गोपाल वर्मा की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामू ने एक स्क्रिप्ट लिखी है, जिसे बनाने की प्लानिंग वे पिछले कई सालों से कर रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया है और कहा जा रहा है कि बिग बी को न केवल प्रोजेक्ट पसंद आया है। बल्कि उन्होंने इसके लिए सहमति भी जता दी है। रामू फिलहाल दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पर बेस्ड सीरीज 'डी कंपनी' पर काम कर रहे हैं, जो डिजिटली रिलीज की जाएगी। सीरीज का अगला पार्ट पूरा करने के बाद वे अमिताभ के साथ फिल्म पर जुटेंगे। दोनों ने पिछली बार 'सरकार 3' (2017) के लिए साथ काम किया था।