करन जौहर बॉलीवुड में स्टार किड्स और न्यूकमर्स को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अब उन्होंने यूरोपियन एक्टर माइकल मोरोन को हिंदी फिल्मों में लॉन्च करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि इटली के रहने वाले माइकल के साथ करन की बातचीत जारी है, ताकि धर्मा प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट्स में उनका पोटेंशियल देखा जा सके। पिछले साल ही माइकल ने बॉलीवुड फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की थी। इसी को ध्यान में रखते करन जौहर और उनकी टीम उन तक पहुंची। फिलहाल, माइकल के साथ उन्हें फिल्म या वेब शो में साइन करने के लिए चर्चा चल रही है। अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक चला तो वे बॉलीवुड की एक्शन फिल्म में नजर आ सकते हैं।