बरूत : सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने के बाद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी सीरिया के अलेप्पो में जेट विमान उड़ाना सीख रहे हैं।
ब्रिटेन आधारित मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वटरी फॉरह्यूमेन राइट्स के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इराक के कुछ पायलट आतंकवादी संगठन में शामिल हो गये हैं जो आतंवादियों को जेट विमान उड़ाना सिखा रहे हैं।
अबदुल रहमान ने बताया कि आतंकवादियों ने तीन जेट विमान अपने कब्जे में ले रखे हैं। उन्होंने बताया कि इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के समय उनके विशेष विमानों के पायलेट रहे पूर्व अधिकारी आतंकवादियों को विमान उड़ाना सिखा रहे हैं।
अमेरिकी सेन्ट्रल कमाण्ड ने कहा कि वह इस खबर से अवगत नहीं है कि आतंकवादी जेट विमान उड़ा रहे हैं।
सीरिया में आतंकवादी उड़ाना सीख रहे हैं जेट विमान
आपके विचार
पाठको की राय