
जयपुर । कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए राजधानी में बच्चो के लिए सबसे बडे अस्पताल जेके लोन में तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए अस्पताल में 30 बैड का आईसीयू तैयार किया जा रहा है और साथ ही चार ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए जायेंगे इससे आने वाले संभावित लहर में बच्चो को आईसीयू और ऑक्सीजन के लिए दितों का सामना नहीं करना पडे। जेकेलोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविन्द शुक्ला ने बताया कि तीसरी लहर जो कि बच्चो के लिए भयावह बताई जा रही है उसे ध्यान में रखते हुए 30 बैड का एडवॉस आईसीयू तैयार किया जा रहा है। यह एडवांस आईसीयू होगा, जहां कोरोना के गंभीर संक्रमित बच्चो का ईलाज किया जायेगा। आईसीयू का काम शुरू हो चुका है औश्र यह अगले महीने में बनकर पूरा तैरूार हो जायेगा इसके अलावा अस्पताल में चार ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए जायेंगे इनमें से दो इस माह के अंत तक लग जायेंगे इससे असपताल ऑक्सीजन उत्पादन में भी आत्मनिर्भर बनेगा।