
ग्वालियर| काॅन्फेडरेशन आँफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर मे आयोजित ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अब सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी एवं शिविर संयोजक उदित चतुर्वेदी ने बताया कि हम वैक्सीनेशन अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो इसके लिये 12 घंटे काम करने के लिये तत्पर है सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक शिविर संचालित किया जायेगा।
कैट के महामंत्री मुकेश जैन ने बताया कि अब बाजार में भी वैक्सीनेशन का कार्य होगा। 7 जून को प्रात 10 बजे से नये बाजार में बालाजी लाॅज के पास चलित वाहन के द्वारा वैक्सीनेशन शिविर आयोलित किया जयेगा। सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि वह स्वयं को अपने परिवार को एवं अपने स्टाफ को वैक्सीनेट करा ले और इस सुविधा का लाभ उठाये।
कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग ने बताया कि जीवायएसमसी पर सभी आयु वर्ग के लिये बिना स्लाॅट बुक किये एयर कंडीशन सुविधा में सुबह के 9 बजे से सांयकाल 7 बजे तक शिविर आयोजित होगा नगरवासी और व्यापारी इसका लाभ उठाये ।