इंदौर : मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई) से जांच कराए जाने की मांग को लेकर इंदौर में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े। कई कार्यकर्त्ताओं को चोटें भी आई हैं।

राज्य में व्यापमं परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े की विशेष कार्यदल (एस.टी.एफ) जांच कर रहा है। कांग्रेस इस फर्जीवाड़े की जांच सी.बी.आई से कराए जाने की मांग करती आ रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने इंदौर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव का एलान किया।

कांग्रेस के घेराव के एलान के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की और जिलाधिकारी कार्यालय के मार्ग पर बैरीकेड लगाकर रास्ता रोक दिया। प्रदर्शनकारी कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने जब बैरीकेडों को लांघकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर पानी की बौछारें छोड़ीं, फिर बाद भी बात न बनी तो आंसू गैस के गोले छोड़े।

इस पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने जवाब में पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगडऩे की आशंका के चलते पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में हुए इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्त्ताओं और पुलिस के बीच काफी देर तक एक दूसरे को छकाने का दौर चलता रहा। लाठीचार्ज और पथराव में कई कार्यकर्त्ताओं को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने कई कार्यकर्त्ताओं को हिरासत में भी ले लिया है।