
जयपुर । राजस्थान में ब्लैक फंगस से बढ़ते मामलों के बीच ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की पहली खेप पहुंच गई है। यह इंजेक्शन चार्टर विमान द्वारा मुंबई से जयपुर पहुंचाए गए। इंजेक्शन की 2,350 शीशी की खेप मरीजों के लिए पहुंचाई गई है। इन इंजेक्शन की खेप को रिसीव करने आरएमएससीएल के एमडी आलोक रंजन व आईएएस टीना डाबी पहुंचे थे। हालांकि, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को भी पहुंचना था, लेकिन वह एयरपोर्ट नहीं पहुंचे। दरअसल, राज्य में पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फंगस के मामले बढऩे से दवाओं की भारी कमी थी। यहां मरीजों की जान पर बनी थी। इसी को देखते हुए सरकार की पहल पर इंजेक्शन की 2,350 वाइल शनिवार देर शाम चार्टर प्लेन से जयपुर मंगवाई हैं। जानकारी के मुताबिक, सरकार ने यह इंजेक्शन चार्टर प्लेन मुंबई भेज कर निर्माता कंपनी से 2,350 लिए हैं। इसके अलावा कैडिला फार्मा से मिलने वाले 3,000 वाइल्स भी जल्द जयपुर पहुंच जाएंगे। वहीं 9,000 वाइल्स विशेष कोल्ड स्टोरेज कंटेनर के जरिए अगले दो दिन में जयपुर पहुंच जाएगी। इस तरह प्रदेश को 3 दिनों में 14,350 वाईल प्राप्त हो जाएगी, जो ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए राहत की बात है। बताया जा रहा है कि 10 हजार लिपिड़ एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन के वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही ब्लैक फंगस के लिए जरूरी दवाओं को अस्पतालों में भेजा जा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फंगस के मामलों में लगातार वृद्धि होने के कारण मरीजों की हालत बिगड़ रही थी और दवाओं का भारी अभाव था। ऐसे में अब जयपुर में इंजेक्शन पहुंचने से मरीजों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।