संभल में बेटे की मौत के बाद मां पत्थर बन गई है। पिता की आंखों में आंसुओं का समुंदर है। छोटा भाई आकाश खामोश है। संतोषी से जब सूरज को लेकर बात की तो वह रोने लगीं। 

संभल के जुनावई के गांव हरगोविंदपुर में रविवार को भी सन्नाटा सा दिखाई दिया। जो लोग पेड़ की छांव या घर के आंगन में बैठे दिखाई दिए। या तो वह मायूस थे या हादसे को लेकर चर्चा कर रहे थे। जिसमें दूल्हे समेत आठ लोगों की हादसे में जान गई है वह सभी पासी समाज से आते हैं। 

हर किसी की जुबान पर सवाल है कि हादसा हुआ तो हुआ कैसे। कितनी स्पीड थी जो कार के भी परखच्चे उड़ गए। सभी को इस हादसे का बेहद अफसोस है।सूरज की मां संतोषी की हालत खराब है। वह पत्थर जैसी बन गई हैं। न बोलती हैं न आंसू निकल रहे। 

पिता की आंखों में आंसुओं का समुंदर
वहीं पिता सुखराम की आंखें बेटे की याद में हर समय आंसुओं से भरी डबडबा रही हैं। छोटा भाई आकाश खामोश है। संतोषी से जब सूरज को लेकर बात की तो वह रोने लगीं। 

उन्होंने बताया कि बरात रवाना होने से पहले बेटे से कहा था कि ससुरालियों से आदर के साथ मिलना। किसी दोस्त की बात में आकर गलत काम न करना। दुल्हन की विदाई करके जल्दी आना। 

बताया कि बराती तो पहले ही चले गए थे। सूरज की गाड़ी कुछ देर से निकली थी। घर पर रस्म अदायगी के चलते देर हो गई थी। बताया कि बेटे के दूल्हा बनकर जाने की खुशी चेहरे से कम नहीं हुई थी कि हादसे की खबर मिल गई। यह कहते ही वह चीख-चीख कर रोने लगीं। पिता सुखराम आंसू भरी आंखों के साथ अपने दिल पर हाथ रखकर बैठे रहे।

'नई कार लाते ही रवि ने सूरज से कहा था मेरी कार में दूल्हा बनकर जाएगा तू'
सूरज और रवि एक गांव के होने के नाते बचपन के दोस्त भी थे। रवि ने अपनी मां प्रेमवती के नाम तीन महीने पहले जब कार खरीदी थी तो सूरज को फोन कर जानकारी दी थी। कहा था कि मेरी कार में ही दूल्हा बनकर दुल्हन के घर जाएगा। 

यह वादा तीन महीने पहले फोन पर हुआ था। रवि की मां प्रेमवती ने बताया कि सूरज की शादी को लेकर उनका बेटा काफी खुश था। चार दिन से सूरज के साथ ही घूम रहा था। प्रेमवती ने बताया कि जब रवि ने उन्हें कार बरात में लेकर जाने की बात बताई थी तो रवि से कहा था कि नई कार है। 

बरात में लेकर मत जा। लेकिन रवि ने कहा कि वह पहले ही सूरज से वादा कर चुका है और वह कार लेकर ही जाएगा। मामला दोस्ती का था तो परिजनों ने कार न लेकर जाने के लिए कोई दबाव नहीं बनाया।

प्रेमवती ने बताया कि 16 महीने पहले ही रवि की शादी ज्योति के साथ की थी। सूरज का घर बनने से पहले उजड़ गया और बेटे का बना बनाया घर उजड़ गया।

ढोल पर डांस करते हुए आगे बढ़ी थी बरात
सूरज की बरात शुक्रवार की शाम को रवाना होनी थी लेकिन दोपहर के बाद से ही बरात जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। शुक्रवार की दोपहर से बरात रवाना होने तक की तमाम वीडियो और फोटो सामने आए हैं। जिसमें महिलाएं भी सूरज के दूल्हा बनकर आगे बढ़ने के दौरान ढोल पर डांस कर रही हैं।

सूरज की मां संतोषी भी सूरज के सिर पर नोट लगाए खड़ी हैं। सूरज मां-बाप का आशीर्वाद लेता दिखाई दे रहा है। तमाम रिश्तेदार और परिचित भी सूरज के साथ फोटो करा रहे हैं। यह खुशियां अब यादों में तब्दील हो गई हैं।

डीएम और एसपी ने की पीड़ित परिवारों से मुलाकात
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने रविवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिया। साथ ही घायलों का भी हाल जाना। डीएम ने बताया कि हादसा बेहद दुखद हुआ है।

इस हादसे से कई परिवार बिखर गए। पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी। एसपी ने कहा कि पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी है। हादसा बेहद दुखद है। जो भी मदद हो सकती है वह की जाएगी।

यह था मामला

यूपी में दूल्हे समेत आठ की मौत
मेरठ-बदायूं रोड पर शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे बरातियों की बोलेरो अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे में दूल्हे सूरज पाल (20) समेत आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे की बहन, चाची, चचेरी बहन और रिश्तेदार भी शामिल हैं।

संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम ने अपने बेटे सूरज की शादी जनपद बदायूं के थाना बिल्सी इलाके के सिरसौल गांव में तय की थी। शुक्रवार की शाम बरात गांव सिरसौल जा रही थी। बरातियों की 11 गाड़ियां पहले ही सिरसौल के लिए रवाना हो गईं थीं। एक बोलेरो पीछे रह गई थी, जिसमें दूल्हे समेत 10 लोग सवार थे। 

रास्ते में बोलेरो जुनावई स्थित जनता इंटर कॉलेज की दीवार जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह से घायलों को बोलेरो से बाहर निकला और सीएचसी ले गए। 

डॉक्टरों ने दूल्हे सूरज पाल (20), उसकी बहन कोमल (15), चाची आशा (26), चचेरी बहन एश्वर्या (3), चचेरे मामा बुलंदशहर के हींगवाड़ी निवासी सचिन (22), सचिन की पत्नी मधु (20) ममेरा भाई बुलंशहर के खुर्जा निवासी गणेश (2) पिता देवा, गांव निवासी चालक रवि (28) की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। परिजन और रिश्तेदार भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। बोलेरो कॉलेज की दीवार से टकरा गई थी।