
नई दिल्ली। आम आदमी के पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर ताल ठोक दी है। केजरीवाल ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनकी पार्टी बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि India ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था, अब हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है।
केजरीवाल ने कहा कि विसावदर उपचुनाव हमने कांग्रेस से अलग लड़कर तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। यह जनता का सीधा संदेश है कि अब विकल्प आम आदमी पार्टी है। केजरीवाल का कहना था कि हमारा कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है, इसलिए विसावदर में हम अलग लड़े। हम गुजरात में भी चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। वहीं, दिल्ली की हार को लेकर केजरीवाल ने कहा कि राजनीति में हार-जीत लगी रहती है। पंजाब में हमार दोबारा सरकार बनेगी।