
उज्जैन: 11 जुलाई से श्रावण का महीना शुरू होने जा रहा है. श्रावण के महीने में प्रत्येक सोमवार व भादौ के महीने में शुरुआत के 2 सोमवार को बाबा महाकालेश्वर शाही ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकलते हैं. बाबा महाकाल के दर्शन को बड़ी संख्या में देश दुनिया के भक्त पहुंचते हैं. ऐसे में उज्जैन जिला प्रशासन श्रावण भादौ सवारी निकलने वाले दिनों में सोमवार को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की हर साल छुट्टी रखता है और रविवार को स्कूल लगाता है. ये स्कूल उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में आने वाले होते हैं. इस बार भी छुट्टी को लेकर कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने संकेत दिए हैं.
जिला कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कहा कि "व्यवस्थाओं में जरूरत अनुसार नवाचार कर बाबा महाकाल की सवारी में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की जाएगी. जो जरूरी व्यवस्थाएं पूर्व में की गई है, उन्हें लागू किया जाएगा. कलेक्टर सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के माध्यम से जल्द ही सोमवार को छुट्टी व रविवार को स्कूलों के लिए ये आदेश जारी हो जाएगा."
रविवार को लगेंगे स्कूल
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कहा "सोमवार की जगह स्कूल रविवार को हर साल लगाए जाते हैं. इस बार भी यही रहेगा. जिला शिक्षा विभाग के माध्यम से जल्द आदेश जारी होगा. उद्देश्य यही है कि स्कूली बच्चों को स्कूल के आवागमन में व श्रद्धालुओं को भी ट्रैफिक की वजह से कोई परेशानी ना हो और बच्चो की पढ़ाई प्रभावीत न हो."
सरकारी और प्राइवेट दोनों के लिए आदेश
उज्जैन जिला कलेक्टर ने कहा कि यह आदेश नगर निगम क्षेत्र में आने वाले तमाम सरकारी और निजी स्कूलों के लिए है. इस बार कुल 6 सवारी बाबा महाकाल की निकालना है. 4 श्रावण के सोमवार तो वहीं 2 भादौ महीने के सोमवार पर.
1 दिन की मिलेगी बच्चो को छुट्टी
श्रावण माह के भादौ माह के सोमवार पर निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में वैसे तो सोमवार को छुट्टी और रविवार को स्कूल लगते हैं, लेकिन शाही सवारी जो की भादौ महीने के दूसरे सोमवार व पर्व के आखरी सोमवार पर निकलती है. उस दिन आधिकारिक छुट्टी रहती है. स्कूली बच्चों को रविवार व सोमवार दोनों ही दिन स्कूल नहीं आना पड़ेगा.