भोपाल: मध्य प्रदेश के 94 हजार से ज्यादा छात्रों को 4 जुलाई को लैपटॉप बांटे जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मध्य प्रदेश सरकार की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप बांटेंगे. इस योजना में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों को 25 हजार रुपए की राशि लैपटॉप खरीदने के लिए उनके बैंक खाते में डाली जाएगी. इस शिक्षण सत्र के लिए 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपए की राशि दी जा रही है.

छात्रों के लैपटॉप के लिए सरकार देगी 235 करोड़ 58 लाख

मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना में 4 जुलाई को 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र सम्मानित होंगे. इन छात्रों को 25 हजार रुपए की राशि लैपटॉप खरीदने के लिए उनके अकाउंट में डाली जाएगी. इस शिक्षण सत्र में पूरे प्रदेश के 94 हजार 234 छात्रों को लैपटाप दिए जाएंगे. जिस पर सरकार 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार की राशि देगी. इस बात की जानकारी सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर शेयर की गई है.

 

 

1 हजार 80 करोड़ से ज्यादा के लैपटॉप बांट चुकी है सरकार

कार्यक्रम में प्रदेश के 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक सहभागिता करेंगे. प्रदेश में पिछले वर्ष 2023-24 में 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि अंतरित की गयी थी. प्रदेश में यह योजना वर्ष 2009-10 से संचालित हो रही है. पिछले 15 वर्षों में इस योजना में 4 लाख 32 हजार 16 विद्यार्थियों के बैंक खातों में एक हजार 80 करोड़ 4 लाख रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप के लिये डाली जा चुकी है.

इन छात्रों को मिलेगी लैपटॉप के अलावा स्कूटी भी

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में जो क्राइटेरिया रखा गया है. उसमें 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जो छात्र 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाते हैं. उन्हें लैपटॉप वितरित किया जाएगा. जबकि सरकारी स्कूल में जो टॉपर रहे हैं, उन्हें स्कूटी दी जाएगी. इसी तरह से 6th से लेकर 9th तक के छात्रों को साइकिल दिए जाने का भी प्रावधान है. साइकिल उन छात्रों को दी जाएगी. जिन्होंने 5वीं पूरी करने के बाद 6वीं और 8वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद 9वीं में पहली बार दाखिला लिया है.