नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स को सफलता दिलाने वाले कप्तान संजू सैमसन पर कई फ्रेंचाइजियों की निगाहें हैं। इनमें से एक है चेन्नई सुपर किंग्स। चेन्नई की टीम पूरे मूड में है कि वह संजू को अपने साथ जोड़े। संजू राजस्थान के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने 2022 में फाइनल खेला था जो इस फ्रेंचाइजी का 2008 के बाद पहला फाइनल था।
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि चेन्नई संजू को अपनी टीम में लाना चाहती है, हालांकि इस मामले में राजस्थान से अभी तक कोई आधिकारिक चर्चा नहीं की गई है।
किसको करेंगे ट्रेड?
रिपोर्ट में चेन्नई के सूत्र के हवाले से लिखा गया है, "हम निश्चित तौर पर संजू की तरफ देख रहे हैं। वह भारतीय बल्लेबाज हैं जो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं और ओपनर भी हैं। अगर वह उपलब्ध करेंगे तो निश्चित तौर पर हम उनको अपने साथ जोड़ने पर विचार करेंगे। उनकी जगह हमारी तरफ से किस खिलाड़ी को ट्रेड किया जाएगा इस पर अभी हमने चर्चा नहीं की है क्योंकि मामला अभी इतनी दूर गया नहीं है, लेकिन हां, हमें संजू में दिलचस्पी है।"
चेन्नई के लिए ये काफी माथापच्ची वाला काम होगा कि वह किस खिलाड़ी को ट्रेड करे। संजू राजस्थान की तरफ से नंबर-1 रिटेन खिलाड़ी थे जिसका मतलब उन्हें 18 करोड़ रुपये दिए गए थे। उनकी जगह चेन्नई में जो संभावित और उनके बराबर का खिलाड़ी होगा वो हैं ऋतुराज गायकवाड़। हालांकि, टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग पहले ही कह चुके हैं कि गायकवाड़ को लंबे समय के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।
विंडो है खुली
आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो इस समय खुली है। ऐसे में देखना होगा कि चेन्नई की टीम संजू के लिए राजस्थान से बात करती है या नहीं। चेन्नई को इस रेस में कॉम्पटीशन भी मिल सकता है क्योंकि चेन्नई के अलावा कुछ और टीमें हैं जो संजू को अपने साथ जोड़ना चाहती हैं। राजस्थान ने हाल ही में लंदन में अपनी रिव्यू मीटिंग की थी जिसमें टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे । इस मीटिंग में दूसरी टीमों से अलग-अलग खिलाड़ियों को ट्रेड करन की अपील पर चर्चा भी की गई लेकिन संजू का नाम उसमें नहीं था।