प्रदेश के 34 लाख से ज्यादा लोगों का राशन कार्ड अब ऑनलाइन सिस्टम में ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएगा। क्योंकि केंद्र सरकार ने उचित मूल्य की दुकानों के कार्ड सदस्यों को ऑनलाइन ई-केवाईसी कराने के लिए 30 जून तक अंतिम समय दिया था। अब तक इसको आगे बढ़ाने संबंधित कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। इस कारण 34 लाख से ज्यादा लोगों को दुकानों से राशन नहीं मिल पाएगा। जबकि विभाग की ओर से जारी निर्देश में ई-केवाईसी की समय-सीमा तय कर दी गई थीं। इसमें इसके कारण अब लाखों सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
81 लाख राशन कार्ड के पौने तीन करोड़ सदस्य
प्रदेश में 81 लाख 63 हजार 666 राशन कार्ड जारी किए गए हैं। इनमें पंजीकृत सदस्यों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 61 हजार 287 है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन सदस्यों में अब तक 34 लाख 95 हजार 058 लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है। सरकार के आदेश के तहत पंजीकृत प्रत्येक कार्ड सदस्य को ई-केवाइसी कराना अनिवार्य था। अब केवाईसी नहीं कराने वाले लोगों को अपात्र मान लिया जाएगा। इस तरह उनका नाम भी ऑनलाइन सिस्टम में ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिसके बाद सिस्टम में केवाइसी कराने वाले सदस्यों को ही उचित मूल्य की दुकान से राशन मिल पाएगा।
डिजिटल सत्यापन के लिए जरूरी है ई-केवाइसी
ई-केवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से डिजिटल सत्यापन किया जाता है। इस प्रणाली के माध्यम से यह तय किया जाता है कि लाभार्थी वास्तविक, जीवित है या फिर पात्र है कि नहीं। इसके जरिए फर्जी, मृत और दोहरे राशन कार्ड धारकों की पहचान कर उन्हें सूची से बाहर किया जा सकता है।
30 जून ई-केवाइसी का अंतिम दिन था
अब तक किसी प्रकार का आदेश डेट बढ़ाने के लिए नहीं आया है। जारी आदेश के अनुसार 30 जून को ई-केवाइसी कराने का अंतिम दिन था।
-भूपेंद्र मिश्रा, खाद्य नियंत्रक, रायपुर
घर बैठे भी कर सकते हैं ई-केवाइसी
यदि ई-केवाइसी कराने के लिए विभाग की ओर से डेट बढ़ा दिया जाता है तो, सदस्य घर बैठे भी ई-केवाइसी कर सकते हैं। कोई भी पात्र सदस्य राशन लेने से वंचित नहीं हो, उसके लिए सरकार ने केवाइसी के लिए मोबाइल एप भी शुरू किया है, जिसका नाम मेरा ई-केवाइसी राशन कार्ड है। इस एप को प्लेय स्टोर गूगल से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल का लोकेशन ऑन कर ऑप्शन में राज्य चुनना है, फिर आधार नंबर डालना है। ओटीपी आने पर नंबर और कैप्चा डिटेल डालकर फेस केवाइसी में क्लिक करना है। क्लिक करते ही केवाइसी हो जाएगा।