
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पुलिस ने एक घोड़े को पकड़ा है. दरअसल इस घोड़े पर लाद करके शराब की तस्करी की जा रही थी. इस बारे में सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने अपनी कार्यवाही की तो तस्कर तो फरार हो गया, लेकिन अवैध शराब और घोड़े को पुलिस ने पकड़ लिया. अब यह घोड़ा पुलिस की देखरेख में है. पुलिस ने मामले में आरोपी तस्कर की तलाश शुरू कर दी है.
पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया थाने की पुलिस की सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब की खेप को लेकर के तस्कर नौतन बैरा परसौनी गांव में पहुंच रहे हैं. इसके बाद थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने एक टीम बनाई. पुलिस सब इंस्पेक्टर मोहम्मद असलम के नेतृत्व में पुलिस की टीम उस गांव में पहुंची और तस्करों का इंतजार करने लगी. इसी दरमियान सतर्क तस्करों ने पुलिस को दूर से ही देख लिया और शराब तथा घोड़े को वहीं पर छोड़कर के फरार हो गया.
घोड़े के साथ 50 लीटर शराब बरामद
पुलिस ने घोड़े के साथ करीब 50 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया. बता दे कि इससे पहले भी मार्च महीने में नौतन पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवराजपुर से एक घोड़े के साथ 34 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया था. इस दौरान भी तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा था. जैसी की आपको पता है कि बिहार राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. राज्य की पुलिस शराब की बिक्री करने वाले तस्करों और व्यापारियों पर नकेल कसने की पूरी कवायद करती रहती है.
घोड़े के चारे-पानी का इंतजाम कर रही पुलिस
इसके लिए अभियान भी चलाया जाता है. पहले तस्कर बाइक और चार पहिया वाहनों से शराब की तस्करी करते थे, लेकिन अब इन्होंने शराब तस्करी का नया तरीका ढूंढ लिया है. बहरहाल सूचना मिलने तक घोड़े को थाने में पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है. नौतन पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है. इस बीच पुलिस ही घोड़े का चारे और पानी की इंतजाम कर रही है.