पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जो अलग मुठभेड़ में चार बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। पुलिस ने चारों बदमाशों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार हो गया है। दो दिन पूर्व महिला से लूट करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गये। घायल बदमाशों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। प्रथम उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार हो गया है।बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे स्योहारा के गांव ग़ल्लाखेड़ी के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने बाइक सवार गीता देवी पत्नी प्रेमनाथ को रोक कर उसके कानो के कुंडल व मोबाइल लूट लिया था। गीता देवी अपने मायके मुंडाखेड़ी गांव आ रही थी। 

घटना की सूचना पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये थे। शनिवार की रात्रि पुलिस मुरादाबाद रोड स्थित बगवाड़ा की नहर पर चैकिंग कर रही थी कि इसी बीच एक बाइक पर चार युवक मुरादाबाद की ओर से स्योहारा की ओर आ रहे थे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। 

जबाब में पुलिस ने बचाव के लिये फायरिंग की तो दो बदमाश घायल हो गये। घायल बदमाशों की शिनाख्त नदीम (23) पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी ग्राम पैगमपुर मुरादाबाद व तहसीर उर्फ नूर पुत्र हनीफ कुरैशी निवासी ग्राम सांगपुर थाना सैफनी जिला रामपुर के रूप में हुई। घटना की सूचना पर थाना नूरपुर, चांदपुर, नहटोर, धामपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पकडे गये बदमाशों ने दो दिन पूर्व हुई लूट में स्वीकार होना बताया है। 

पुलिस मुरादाबाद रोड पर बगवाड़ा की नहर पर दो पहिया वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि इसी बीच एक बाइक पर चार युवक स्योहारा की ओर आ रहे थे। पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिये फायरिंग की जिसमें दो बदमाश पकडे गये। जिनको जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पकडे गये बदमाशों ने दो दिन पूर्व हुई लूट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है।
-सर्वम सिंह, सीओ धामपुर

ईट भट्ठा मुनीम से लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने पकड़े
 पुलिस ने शनिवार रात जड़ौदा पांडा, कल्लानेहड़ी रोड, आशाराम त्यागी स्कूल के पास चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में बाइक सवार दो बदमाशों को टांग में गोली लगने के बाद पकड़ लिया। इनके पास से ईट भट्ठे के मुनीम से लूटे गए दो लाख रुपये, तमंचा, मसकट, तीन कारतूस, दो खोखा और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। 

पुलिस ने बताया कि बड़गांव थाना अध्यक्ष विनय शर्मा अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिनको रुकने का ईशारा किया गया। बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर कल्ला नेहड़ी की तरफ कच्चे रास्ते पर भागने लगे। 

पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फिर से फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में गोटू पुत्र पप्पू निवासी सम्मलहेडी थाना रामपुर मनिहारान और अंशुल पुत्र ऋषिपाल निवासी सूबरी थाना नानौता टांग में गोली लगने के बाद पकड़े गए। घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया।