यूपी के सोनभद्र जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। थाना क्षेत्र के बेलदहा गांव में फूल के पौधे पर आठ वर्षीय बालक के पेशाब करने पर शुक्रवार की शाम दो भाइयों में विवाद हो गया। बड़े भाई और उसकी पत्नी ने लाठी-डंडे से बालक के पिता की पिटाई कर दी। अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार की देर रात ही विंध्याचल (35) की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई राजेंद्र उर्फ अशोक, भाभी मालती देवी और उसकी बेटी पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया। भाइयों के बीच जमीन का पुराना विवाद भी था। बेलदहा गांव निवासी राजेंद्र और विंध्याचल (35) अगल-बगल रहते हैं। शुक्रवार को तीन गिरफ्तार भाइयों के बीच जमीन का पुराना विवाद था।

विंध्याचल के बेटे ने राजेंद्र के घर में लगे फूल के पौधे पर पेशाब कर दिया। यह बात राजेंद्र और उसके घरवालों को नागवार गुजरी। मामले को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। आरोप है कि विवाद के बीच ही राजेंद्र, उसकी पत्नी मालती और बेटी पुष्पा ने लाठी-डंडा लेकर विंध्याचल पर हमला कर दिया। 
उसकी जमकर पिटाई की। इससे विंध्याचल लहूलुहान हो गया। बचाव में आए पिता श्रीराम को भी धक्का दिया गया। पिता और अन्य लोगों ने किसी तरह विंध्याचल को छुड़ाया और चोपन सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से विंध्याचल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान विंध्याचल की मौत हो गई। विंध्याचल के परिवार में पत्नी कृष्णावती और दो बच्चे हैं। 


संपत्ति को लेकर था मनमुटाव मामूली विवाद में कर दी हत्या 
मामूली बात में अपने छोटे भाई की जान लेने के आरोपी राजेंद्र के व्यवहार को लेकर पिता श्रीराम काफी गुस्से में रहे। बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे पिता का कहना था कि बड़े बेटे ने जघन्य अपराध किया है। उसे वैसी ही सजा मिलनी चाहिए, जैसा उसने अपने भाई के साथ किया है। 

 
लाठी के सहारे खुद को संभालते हुए श्रीराम ने कहा कि भाइयों के बीच जमीन और संपत्ति को लेकर मनमुटाव पुराना था, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी, जिससे किसी की हत्या कर दी जाए। सुबह विंध्याचल के पुत्र ने अनजाने में राजेंद्र के घर में लगे फूल के पौधे पर पेशाब कर दिया। तब राजेंद्र वहां नहीं था। 

 
शाम को करीब चार बजे वह आया तो सीधे गाली-गलौज करते हुए विंध्याचल के घर में घुस गया। भयोहू को भी खूब अपशब्द कहे। उसके गुस्से को भांपते हुए विंध्याचल सुना भइया-सुना भइया, पहिले सही बात जान ला... कहते हुए पास गया तब तक राजेंद्र ने उस पर हमला बोल दिया। 
 
पीछे से उसकी पत्नी और बेटी भी आ गई। वह बेटे के बीच-बचाव में आए तो राजेंद्र ने उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद लाठी-डंडे से अपने छोटे भाई की जमकर पिटाई की, जिससे उसके मुंह से खून आने लगा था। किसी तरह ग्रामीणों के बीच-बचाव पर उसे छोड़ा और फिर घर में नहा-धोकर चला गया।
 
 
पिता बोले-विंध्याचल ने ऐसी कोई गलती नहीं की थी
विंध्याचल ने ऐसी कोई गलती नहीं की थी, मगर उसे ऐसी सजा मिली। अब पत्नी और बच्चों का गुजर-बसर कैसे होगा। न जाने कौन सी भूल हुई थी, जो अपनी आंखों के सामने बड़े भाई के हाथों छोटे की हत्या देखनी पड़ रही है। 

 
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े लोग पिता और अन्य परिजनों को ढांढ़स बंधाने में लगे रहे। उधर, घटना के संबंध में चोपन एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में घटना हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 
मामूली विवाद में बड़े भाई, उसकी पत्नी व बेटी ने मिलकर युवक की लाठी-डंडे से पिटाई की। मृतक की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।-डॉ. चारू द्विवेदी, सीओ सिटी