रतलाम: रतलाम जिला अस्पताल के बरामदे में मां के साथ सो रही चार माह की बच्ची शीतल को चुराकर ले जा रही इंदौर की एक महिला को रेलवे पुलिस (GRP) ने पकड़ लिया. घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र का होने से GRP ने आरोपित महिला व बच्ची को स्टेशन रोड थाने को सौंप दिया, जहां महिला से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार GRP थाना प्रभारी को एक ऑटो चालक ने सूचना दी थी कि शनिवार तड़के रेलवे स्टेशन के बाहर से एक महिला अकेले उसके ऑटो में बैठकर जिला अस्पताल गई थी. दस मिनट बाद वह एक बच्ची लेकर आई तथा ऑटो में आकर बैठ गई. उसने रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए कहा तो उसे स्टेशन के बाहर छोड़ दिया था.

बच्ची को गोद में लेकर बैठी थी
सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल टीम गठित कर ASI नौशाद खान, प्रधान आरक्षक मनोहरलालल व साइन बैगम को तत्काल रेलवे स्टेशन क्षेत्र में उक्त महिला को तलाश करने के लिए रवाना किया. टीम ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उक्त महिला बच्ची को गोद में लिए प्लेट फार्म नम्बर चार के बाहर एक स्थान पर बैठी दिखाई दी. टीम ने उसके पास जाकर बच्ची के बार में जानकारी ली वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. इसके बाद उसे GRP थाने ले जाया गया तो महिला ने बताया कि उसका नाम तरन्नूब बी पत्नी मेहफूज अंसारी है तथा वह राबर्ट चौराहा के पास खजराना इंदौर की रहने वाली है.

रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में घूम रही थी
उसने अपना नाम 27 वर्षीय बताया कि वह बच्ची को जिला अस्पताल से लेकर आई है. आरोपित तरन्नुम व बच्ची को अग्रिम जांच के लिए स्टेशन रोड थाना पुलिस को सौंपा गया है. उधर, बच्ची की मां ने स्टेशन रोड थाने पर प्रकरण दर्ज कराया है. बताया जाता है कि आरोपित तरन्नुम तीन-चार दिन तक रतलाम रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में घूम रही थी.