उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी प्रेमिका की सहेली पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. क्योंकि वह युवक की गर्लफ्रेंड को ये सब करने से मना कर रही थी और उससे दूर रहने के लिए कह रही थी. ऐसे में युवक ने गर्लफ्रेंड की दोस्त को रास्ते से हटाने के लिए उस पर हमला कर दिया. ये मामला टांडा नगर के छज्जापुर से सामने आया है, जहां रहने वाले असगर ने अपनी प्रेमिका की सहेली आरती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था.
असगर ने आरती के गर्दन और हाथ पर चाकू से हमला किया. आरती बस्ती के चिलमा बाजार की रहने वाली है. टांडा में वह एक दुकान पर काम करती थी और कुछ ही दूरी पर किराए का कमरा लेकर रह रही थी. आरती का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जा रहा है कि असगर का आरती की एक सहेली से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरती ने अपनी सहेली को ऐसा करने से मना किया. यह बात जब असगर को पता चली तो उसने आरती को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया और उस पर हमला कर दिया.
असगर ने पुलिस पर भी की फायरिंग
लड़की पर हमला करने के दौरान स्थानीय लोगों ने असगर को पकड़ लिया था.असगर की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया था. पुलिस असगर को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. जब पुलिस उसे अस्पताल से लेकर आ रही थी तो उसने पेशाब करने के बहाने पुलिस की गाड़ी को रुकवाई. पुलिस उसे नीचे उतार ही रही थी कि उसने एक सिपाही से उसका राइफल छीन लिया और भागने लगा. पुलिस ने जब असगर को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें असगर के पैर में गोली लगी. घायल अवस्था में पुलिस ने असगर को गिरफ्तार कर लिया है.
जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली
टांडा कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि बीती शाम असगर ने एक लड़की पर हमला किया था, जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ कर अस्पताल ले गई थी. आज जब पुलिस उसे अस्पताल से थाने लेकर आ रही थी. तभी उसने रास्ते में पुलिस की बंदूक छीन कर भागने की कोशिश की. पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग दी. जवाबी कार्रवाई में असगर के पैर में गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.