उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज इलाके में रहने वाले एक परिवार की कहानी इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है. बेटे ने पुलिस को जो तहरीर दी, उसके मुताबिक उसके पिता रोज शराब पीकर घर आते हैं और मां को मारते हैं. बेटे का आरोप है कि यह कोई नई बात नहीं है. बल्कि लंबे समय से ऐसा हो रहा है. कई बार उसने खुद देखा है कि उसके पापा नशे की हालत में मां को बेरहमी से पीटते हैं. पुलिस ने बेटे की शिकायत पर पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, बेटे ने अपने पिता पर यह भी आरोप लगाया है कि वह बरेली की एक कैंफर फैक्ट्री में काम करते हैं और जो सैलरी मिलती है, वह किसी दूसरी महिला पर खर्च कर देते हैं. न तो घर का खर्च उठाते हैं और न ही बच्चों की पढ़ाई की चिंता करते हैं. बेटे ने कहा कि घर में खाने के लाले पड़े हैं. लेकिन उसके पिता उस महिला के लिए सब कुछ हाजिर रखते हैं. यह बात उसे बहुत चुभती है.
बेटे ने बताया कि 19 मई की रात फिर से पिता शराब पीकर घर आए और मां से झगड़ा करने लगे. इस बार उन्होंने हद पार कर दी और मां को इतनी बुरी तरह मारा कि वह घायल हो गईं. मां की हालत देखकर बेटे का दिल दहल गया. उसी रात उसने फैसला किया कि अब और चुप नहीं बैठेगा.
थाने पहुंच दर्ज कराई FIR
मां के आंसुओं को देखकर बेटे ने हिम्मत जुटाई और सीधा सीबीगंज थाने पहुंचा. वहां उसने अपने ही पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत केस दर्ज कर शुरू कर दी. मां का मेडिकल भी कराया गया. जिससे उसकी चोटों की पुष्टि हो सके. पुलिस का कहना है कि अब मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बेटे की हिम्मत की हो रही सराहना
बरेली में इस खबर के सामने आने के बाद लोग बेटे की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. बहुत कम बच्चे ऐसे होते हैं जो अपने मां-बाप के घरेलू झगड़ों में न्याय का रास्ता अपनाते हैं. बेटे ने साबित कर दिया कि जब बात अन्याय की हो, तो खून का रिश्ता भी इंसाफ के रास्ते में नहीं आना चाहिए.