
रायपुर : छत्तीसगढ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने जिला पंचायत जांजगीर के सभा कक्ष में जिले के मछुआ सहकारी समितियों, समूहों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मछली पालन विभाग अंतगर्त प्रधानमंत्री मत्स्य संम्पदा योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की तथा उपस्थित मत्स्य कृषकों को विभागीय योजनाओं का लाभ उठाकर मत्स्य उत्पादन में वृद्धि कर आय दुगनी करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी मत्स्य कृषको सहित अन्य नागरिकों तक पहुँचाने कहा। उन्होंने उपस्थित मत्स्य कृषकों विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिक में सुधार की जानकारी दी। बैठक में रामचरण कोरराम, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।