मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कार चलाने वाला गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रत्नागिरी जिले में स्थित जगबुड़ी नदी में जा गिरी.

जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी लोग मुंबई के मीरारोड इलाके से देवरुख जा रहे थे. वे एक पारिवारिक सदस्य के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले थे. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, इस हादसे में कार के ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बड़ी मशक्कत के बाद कार को नदी से बाहर निकाला जा सका. कार के बाहर आने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने इस भीषण हादसे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्राथमिक जांच में हादसे के पीछे कार की तेज रफ्तार और संभावित तकनीकी खराबी को कारण माना जा रहा है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.

स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. यह दुर्घटना एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा उपायों और तेज रफ्तार के खतरों को लेकर सवाल खड़े करती है.