KS Bharat: भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है, जहां पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए अभी तक स्क्वाड का ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही टीम की घोषणा की जाएगी. इस बीच BCCI ने इंडिया ए टीम जरूर घोषित कर दी है. जो दो चार दिन के मुकाबला खेलेगी. इंडिया ए टीम में शामिल होने के लिए कई खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन मौका चुनिंदा प्लेयर्स को ही मिला है. इस बीच IPL में अनसोल्ड रहे एक भारतीय खिलाड़ी ने विदेशी सरजमीं पर ताबड़तोड़ शतक ठोक दिया है, इसके बाद भी उसे भारत की ए टीम में मौका नहीं मिला है. ऐसा लगता है कि BCCI ने उस पारी को अनदेखा कर दिया है और किसी भी तरह का र​हम नहीं दिखाया है. हम बात कर रहे हैं केएस भरत की. 

केएस भरत ने सरे चैंपियनशिप में जड़ा शतक
केएस भरत इस वक्त न केवल टीम इंडिया से बाहर है. बल्कि IPL में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला, इसके बाद भारत इंग्लैंड चले गए और वहां पर सरे चैंपियनशिप खेल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार शतक जड़ा था और उम्मीद की जा रही थी कि वे कम से कम भारत की ए टीम में तो जगह पा ही जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. BCCI ने इंडिया ए टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ध्रुव जुरेल, ईशान किशन को तो मौका दिया है, लेकिन भरत को भूल गए. ये हाल तब है. जब ध्रुव जुरेल और ईशान किशन IPL में कुछ भी नहीं कर पाए हैं. सरे चैंपियनशिप में डेब्यू करते हुए केएस भरत ने 108 बॉल पर 134 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद भी BCCI को रहम नहीं आया. 

भारत के लिए अब तक टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं केएस भरत
केएस भरत अब तक भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 221 रन बनाने का काम किया है. उनका औसत 20.09 का है. वहीं वे 52.99 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. ये उस वक्त की बात है, जब ऋषभ पंत एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे और लंबे समय के लिए भारतीय टीम से बाहर थे, लेकिन अब उन्हें भुला दिया गया है. केएस भरत भारत के लिए केवल टेस्ट की खेल पाए हैं, उन्हें वनडे और T20 इंटरनेशनल में अब तक मौका नहीं मिला है. 

IPL के दो ही सीजन खेल पाए केएस भरत
IPL की बात करें तो भरत दो ही साल ये टूर्नामेंट खेल पाए. साल 2021 में वे आरसीबी के साथ थे, जहां उन्होंने आठ मैच खेलकर 191 रन बनाए थे. उसमें एक अर्धशतक भी शामिल था. इसके बाद साल 2022 में वे दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल ​हुए. उस साल केवल दो मैच खेलने का मौका उन्हें मिला और वे केवल आठ ही रन बना पाए. अब देखना होगा कि केएस भरत को वापस भारतीय टीम या फिर IPL में दोबारा मौका मिलता है कि वे यूं ही गुमनामी के अंधेरे में खोकर रह जाएंगे.