साई सुदर्शन: पिछले साल दिसंबर की ही बात है. अस्पताल की बेड पर लेटे थे साई सुदर्शन. उनका ऑपरेशन हुआ था. गुजरात टाइटंस ने उनके IPL 2025 से पहले ठीक होने की कामना तो की थी, मगर ये नहीं सोचा होगा कि इस बार जब वो मैदान पर उतरेंगे तो उनके अंदाज और बल्लेबाजी के तेवर बदले-बदले होंगे. दुनिया को ऑपरेशन के बाद वाला साई, ऑपरेशन के पहले वाले साई से ज्यादा खतरनाक और रनों का भूखा दिखेगा. ये वो साई होगा जो बल्ले को सुदर्शन चक्र की तरह ऐसे घुमाएगा कि 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच भी उसकी अलग पहचान कायम होगी.
ऑपरेशन के बाद साई की वापसी जबरदस्त
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस से खेलने वाले साई सुदर्शन का पिछले साल 10 दिसंबर 2024 को ऑपरेशन किया गया था. उस ऑपरेशन से रिकवर होकर उन्होंने IPL 2025 में वापसी की, जहां उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है. टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप है कि रुकने का नाम नहीं ले रही. IPL 2025 में अब तक टीम के 50 फीसद से भी ज्यादा रन साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बल्ले से निकले हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 1 साई सुदर्शन
साई सुदर्शन सिर्फ गुजरात टाइटंस के स्कोर बोर्ड को ही रफ्तार देते इस सीजन नहीं दिख रहे. बल्कि ऐसा करते हुए वो ऑरेंज कैप की रेस में भी सबसे आगे दौड़ रहे हैं. उन्होंने अब तक खेली 12 पारियों में 56.09 की औसत से 617 रन बनाए हैं, जो कि इस सीजन किसी भी बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं. साई सुदर्शन को अगर ऑरेंज कैप की रेस में किसी से टक्कर मिल रही है, तो वो शुभमन गिल हैं, जिनकी इसस सीजन में 12 पारियों के बाद 60.10 की औसत से 601 रन बनाए हैं.
1200 से ज्यादा खिलाड़ियों से क्यों अलग हैं साई?
अब सवाल है कि IPL 2025 के ऑरेंज कैप में सबसे आगे चल रहे साई सुदर्शन ने 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच अपनी श्रेष्ठता कैसे साबित की? साई ने अपने IPL करियर में अब तक 37 मैचों की 37 पारियों में 50.03 की औसत से 1651 रन बनाए हैं. IPL करियर में 50 या उससे ज्यादा का औसत रखने वाले साई सुदर्शन एकमात्र खिलाड़ी हैं.