हाथीजण में श्वान के हमले में बच्ची की मौत के बाद मनपा हुई सख्त, पंजीकरण में आई तेजी
अहमदाबाद शहर के हाथीजण इलाके में पालतू श्वान के हमले में चार महीने की बच्ची की मौत की घटना के बाद अहमदाबाद महानगर पालिका पालतू श्वानों को लेकर सख्त हुई है। महानगरपालिका ने पालतू श्वानों का पंजीकरण 31 मई तक कराने का निर्देश जारी किया है। ऐसा नहीं करने वाले श्वान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इसके चलते पालतू श्वानों के पंजीकरण में तेजी आई है। बीते तीन दिनों में 1300 से अधिक पालतू श्वानों का पंजीकरण कराया गया है, जबकि साढ़े चार माह में साढ़े पांच हजार पालतू श्वानों का ही पंजीकरण हुआ था।अहमदाबाद महानगरपालिका के पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) ने पालतू श्वानों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मई घोषित की है। ऐसा नहीं करने पर श्वान मालिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मनपा ऐसे श्वान मालिकों के घर का सीवरेज और पानी कनेक्शन काटने की तैयारी कर रही है।

सीएनसीडी के अध्यक्ष नरेश राजपूत ने बताया कि हाथीजण में चार माह की बालिका की श्वान के हमले में मौत हुई थी। इस मामले में जिस श्वान ने हमला किया था उसका पंजीकरण नहीं करवाया गया था। ऐसे गंभीर मामलों को ध्यान में रखकर बिना पंजीकृत के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।तीन दिन में 1177 मालिकों ने कराया श्वानों का रजिस्ट्रेशनशहर में पिछले तीन दिनों में रजिस्ट्रेशन की बात की जाए तो 14 मई को 173 मालिकों ने अपने 188 श्वानों का रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसके बाद बुधवार को 498 ने 560 और गुरुवार को 506 मालिकों ने 581 श्वानों का रजिस्ट्रेशन करवाया। इस तरह से तीन दिनों में 1177 लोंगों ने 1329 श्वानों का रजिस्ट्रेशन करवाया है। इससे पहले एक जनवरी 2025 से 13 मई तक 4874 लोगों ने 5548 श्वानों का रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस वर्ष गुरुवार तक कुल 6051 ने 6877 श्वानों का रजिस्ट्रेशन करवाया है।