जोधपुर के पाल गांव के पास एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। इस आग में लाखों रुपये का हैंडीक्राफ्ट सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, यह हादसा लक्ष्मण विहार में स्थित बालाजी हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में हुआ। फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जो धीरे-धीरे भयंकर रूप लेती गई। आग इतनी तेज फैल गई कि अंदर रखा महंगा सामान जल गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही बासनी और बोरानाडा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।