वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं थाना खजूरी सड़क भोपाल पुलिस द्वारा पेट्रोल फेंककर आग लागने वाले तीन आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का विवरण-
थाना खजूरी सडक जिला भोपाल में दिनांक 13/05/2025 को फरियादी रवि धनगर पिता चैनसिंह धनगर उम्र-27 साल निवासी-ग्राम लखापुर थाना खजूरी सड़क भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मैं उक्त लिखाये पते पर रहता हू, तथा बैरागढ में बर्तन की दूकान में काम करता हूँ, आज दिनांक 13/05/2025 को रात्रि करीब 12 बजे की बात है में अपने घर पर था कि मेरा छोटा भाई आशीष फिल्म देखकर सीहोर से अपने घर आया और मुझे बताया कि रास्ते मे घर आते समय सूरज के ढाबे के पास उसे प्रवीण और सौरभ मिले जो दोनो शराब के नशें में थे और मेरे साथ बत्तमिजी कर हाथ मुक्कों से मारपीट किये और मोटर साइकल की चाबी अपने रख लेना बताया तो फिर मै भाई आशीष और चाचा के लड़का अतुल को लेकर उन दोनो को समझाने के लिए सूरज के ढाबे के पास पहुचा तो वहां प्रवीण और सौरभ रोड पर खड़े मिले जिनको मैने पास जाकर कहा कि तूमने मेरे भाई को क्यों मारा और मोटर साइकल की चाबी क्यों ली तो इसी बात पर नाराज होकर मुझे मां बहन गंदी गंदी गाली देने लगे मैंने गाली देने से मना किया तो प्रवीण ने हाथ में रखी प्लास्टिक की बोतल जिसमे पेट्रोल जैसा पदार्थ था मेरे ऊपर फेंका जो मेरी छाती पर गिरा तो मैं दूर भागा माचिस की जलती हुई तीली मेरे ऊपर फेंक दी जिससे मेरे कपडो ने आग पकड़ ली मुझे आशीष और अतुल ने बचाया। पेट्रोल की आग से मेरी छाती जल गई कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 140/2025 धारा 296, 118(1),351(2),3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 15/05/25 को घायल रवि धनगर के मरणासन्स एवं पूरक कथन लिये गये जिसने उक्त तीनो आरोपी प्रवीण मेवाड़ा, प्रताप मेवाड़ा एवं सौरभ मालवीय द्वारा जान से मारने की नियत से पेट्रोल फेंककर आग लगाना बताया प्रकरण में धारा 109 BNS का इजाफा किया गया।
घटना की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा तत्काल आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई जिसमें उनि बनवारीलाल, सउनि महेन्द्र सिंह, आर 3490 मिथुन वर्मा, आर 161 जितेन्द्र सूपे, आर 3519 वीरेन्द्र चौकसे, आर 3491 सुभाष नरोलिया, आर 4834 गौतम मानकर, आर 3908 हरीश मेवाड़ा, आर 1869 गोविंदा धुर्वे को आरोपीगणो की पतारसी हेतु लगाया गया उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपीगणो के घर एवं खेत व गांव में तलाश किया जो नही मिले बाद मुखविर द्वारा उज्जैन जाने की सूचना प्राप्त होने पर उज्जैन जाकर तलाश की गई जो नही मिले । पुन: मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई तीनो आरोपी ग्राम इटखेड़ीछाप के पास कोलास नदी के पास बबूल की झाड़ीयों के पीछे छिपे हुये हैं की सूचना पर मुखविर के बताये स्थान से पकड़ा जिन्होने अपना अपना नाम (1) प्रवीण मेवाड़ा, (2) प्रताप मेवाड़ा, (3) सौरभ मालवीय बताये जिनसे पृथक-पृथक पूछताछ करने पर अपना अपना जुर्म स्वीकार किये उक्त तीनो आरोपीगणो से पेट्रोल की बॉटल जप्त की गई एवं गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त प्रकरण में आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी थाना खजूरी सड़क भोपाल श्री नीरज वर्मा, उनि बनवारीलाल, सउनि महेन्द्र सिंह, आर 3490 मिथुन वर्मा, आर 161 जितेन्द्र सूपे, आर 3519 वीरेन्द्र चौकसे, आर 3491 सुभाष नरोलिया, आर 4834 गौतम मानकर, आर 3908 हरीश मेवाड़ा, आर 1869 गोविंदा धुर्वे द्वारा तत्काल प्रभाव से संयुक्त कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका रही।