शराब शौकीनों और ब्रांडेड कपड़े खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारत और ब्रिटेन के बीच हाल ही में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है. इसके बाद ब्रिटिश व्हिस्की, लग्जरी ब्रांड्स के कपड़े और एसेसरीज़, दवाएं और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स समेत कई सामान सस्ते होने का रास्ता साफ हो गया है. लेकिन, सवाल है कि कम कीमत पर ये सामान कब से मिलेगा. कॉमर्स मिनिस्ट्री एक अधिकारी ने इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच 6 मई को संपन्न मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर जल्द ही साइन होने की उम्मीद है.
कपड़े भी हुए सस्ते
दरअसल, भारत और ब्रिटेन के बीच हुए इस समझौते के तहत लेदर आइटम, जूते और कपड़ों जैसे श्रम-गहन उत्पादों के निर्यात पर कर हटा दिए जाएंगे, जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता हो जाएगा. इस पहल का मकसद 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार को 120 अरब डॉलर तक पहुंचाना है.
3 साल बाद हुई डील
खास बात है कि दोनों देशों ने तीन साल की बातचीत के बाद यह समझौता किया. इस एग्रीमेंट के तहत ब्रिटेन के बाजार में 99 प्रतिशत भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को शून्य कर दिया गया है, जबकि भारतीय श्रमिकों को ब्रिटेन की पॉइंट-आधारित आव्रजन प्रणाली में बदलाव किये बिना काम के लिए ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति दी गई है. फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के तहत दोनों देशों के बीच कई वस्तुओं और सेवाओं पर टैरिफ (शुल्क) घटाया जाएगा या खत्म किया जाएगा.अधिकारी ने कहा, समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. यह समझौता फिलहाल कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहा है, जिसके लगभग तीन महीने में पूरा होने की संभावना है. समझौते के लिए बातचीत जनवरी, 2022 में शुरू हुई थी. भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में बढ़कर 21.34 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2022-23 में यह 20.36 अरब डॉलर था.