अहमदाबाद | केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं| अपनी गुजरात यात्रा के दौरान अमित शाह अहमदाबाद और गांधीनगर संसदीय क्षेत्रों में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और आधाशिला रखेंगे| 16 मई की शाम अमित शाह अहमदाबाद पहुंचेंगे और 18 मई की शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे| अमित शाह दिल्ली से सीधे अहमदाबाद आएंगे और एयरपोर्ट से अपने निवासस्थान जाएंगे| 17 मई को अमित शाह गांधीनगर जाएंगे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे| गांधीनगर में अमित शाह आवास योजना, गांधीनगर नगर निगम के प्रोजेक्ट और पोस्टल डिपार्टमेंट का लोकार्पण करेंगे| गांधीनगर से लौटकर अमित शाह अहमदाबाद के थलतेज में आयोजित बैठक में शामिल होंगे| 18 मई को अमित शाह गुजरात स्टेट सहकारी संघ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे| जिसके बाग मेहसाणा के मंगुबा वाडी पार्टी प्लाट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे| इसके बाद मेहसाणा में आयोजित फाल्कन फूड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के कार्यक्रम में शामिल होंगे| उसी दिन शाम को अहमदाबाद में पल्लव ब्रिज का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे| दिल्ली रवाना होने से पहले अमित शाह मणीनगर में एक बैठक करेंगे| बता दें कि कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं| राजनाथ सिंह 16 मई को कच्छ आएंगे और भुज एयरबेस का दौरा करने के साथ ही सैनिकों से मुलाकात करेंगे| वे कच्छ में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और क्रीक क्षेत्र का दौरा करके सुरक्षा की समीक्षा भी कर सकते हैं|
आज से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर
आपके विचार
पाठको की राय