जयसिंहनगर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यदि कोई बेटी का कन्यादान करता है तो उसे एक यज्ञ का पुण्य मिलता है। बुधवार को जयसिंहनगर में आयोजित कन्यादान योजना में 600 से अधिक बेटियां हैं, जिनका कन्यादान हम कर रहे हैं, जो एक महायज्ञ के समान है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से बेटियों के पिताओं की चिंता दूर हुई है, इस योजना ने बेटियों के पिताओं के माथे का पसीना पोंछने का काम किया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और विवाह समारोह को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जयसिंहनगर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में व्यक्त किए। मंत्री राजपूत ने कहा कि जयसिंहनगर में यह विवाह समारोह एक महाउत्सव की तरह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले बेटियों को बोझ माना जाता था, लेकिन अब बेटियों के जन्म से लेकर उनके विवाह तक का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों के कारण हमारी बेटियां वरदान बन गई हैं।

विवाह समारोह में मंत्री ने पत्नी के साथ किया नृत्य

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनकी पत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने नृत्य कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत और आकाश सिंह राजपूत ने भी बुंदेलखंडी गीतों पर जमकर नृत्य किया।

सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि मध्य प्रदेश में बेटियों और बहनों को अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले एक परिवार को बेटी का कन्यादान करने में अनेक कठिनाइयों से गुजरना पड़ता था। आज सरकार के माध्यम से हम सभी को एक साथ इतनी बेटियों का कन्यादान करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। मंत्री राजपूत द्वारा अपने क्षेत्र के लिए किए गए कार्य हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। इस कन्यादान में उनके द्वारा की गई व्यवस्था सराहनीय है।

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के माध्यम से सभी वर्गों को कन्यादान देकर परिजनों की चिंता भी दूर की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेटियों के विवाह के लिए उनके खातों में 49000 रूपये की राशि ट्रांसफर कर रही है। इससे वे खुशहाल जीवन जी सकेंगी। उन्होंने सभी नव विवाहित जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे सुरखी विधानसभा क्षेत्र में दो दिनों में एक हजार से अधिक बेटियों का विवाह कराने का अवसर मिला है। श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने बुंदेली बन्ना मांगलिक गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मंत्री राजपूत के आमंत्रण पर बुंदेलखंड गायिका सुकविता शर्मा ने बुंदेली मांगलिक गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में वर-वधू के परिजन उपस्थित थे।