कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के चलते भाजपा मंत्री विजय शाह विपक्ष के निशाने पर हैं। कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की हैं, वहीं मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी जारी किए हैं। इसी राजनीतिक हलचल के बीच सरकार ने बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री को बदल दिया है। अब इंदर सिंह परमार की जगह यह जिम्मेदारी गौतम टेटवाल को सौंपी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार शाम आदेश जारी किया गया। टेटवाल को अब उज्जैन के साथ बड़वानी जिले का भी प्रभार मिल गया है।
क्या है विवादित बयान?
विजय शाह ने इंदौर के महू क्षेत्र के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान जो बयान दिया, वह अब राजनीतिक तूफान का कारण बन गया है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े, मोदी जी ने उनकी बहन को भेजकर उनकी ऐसी-की-तैसी कर दी। अब मोदी जी खुद कपड़े नहीं उतार सकते, इसलिए उनके समाज की बहन को भेजा ताकि जो हमारी बहनों को विधवा कर गए, उन्हें वही जवाब दे सके।