नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज रात आठ बजे देश के नाम अपना संदेश देंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का देस के नाम यह पहला संबोधन होगा। भारत और पाकिस्तान में युद्धविराम लागू है। रक्षा सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात शांतिपूर्ण रही। हाल के दिनों में पहली बार किसी भी तरह की घटना की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। इस बीच तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने प्रेस बीफ्रिंग की।

सेना ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ थी, लेकिन पाक सेना ने इसे अपने पर लिया। पाक में जो तबाही हुई, उसकी जिम्मेदार पाक सेना ही है। हमने पाकिस्तानी एयरफील्ड की दुर्दशा की। हमने चीनी मिसाइल को मार गिराया। हमने पाकिस्तान द्वारा भेजे गए तुर्की ड्रोन मार गिराए। हमने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई। हम जहां चाहे, जब चाहे हमला कर सकते हैं।

इससे पहले रविवार को सेना ने पाकिस्तान के दावों की पोल खोली थी। सेना ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो हमारे लक्ष्य थे, वो हासिल कर लिए गए हैं। हमने पाकिस्तान की नापाक हरकत का कई गुना मुंह तोड़ जवाब दिया। सेना ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के 40 जवान और अफसर मारे गए। इसके अलावा आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक में कम से कम 100 आतंकी मारे गए, जिनमें तीन बड़े आतंकी शामिल हैं।