जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन मदमर्दन के तहत सांचौर पुलिस ने भारतमाला थराद रोड पर कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक कार जब्त की है, जिसकी कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान रतनू और वृत्ताधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में सांचौर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गश्त के दौरान की गई।
 टीम में शामिल उपनिरीक्षक गंगाप्रसाद व जाब्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि भारतमाला थराद रोड पर एक दुर्घटनाग्रस्त बिना नंबर की कार खड़ी है। मौके पर पहुंचकर जब तलाशी ली गई तो वाहन से पंजाब में निर्मित 46 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब और 132 खुली बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब के साथ-साथ वाहन को भी जब्त किया गया।

गाड़ी में विभिन्न राज्यों के नंबर वाली कुल 6 फर्जी नंबर प्लेट भी मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मामले में पुलिस थाना सांचौर ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ राजस्थान आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।