नर्मादपुरम: जिला अस्पताल नर्मदापुरम से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रखे एक युवक के शव को कुत्ते द्वारा नोंचने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने एक वीडियो जारी करते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले को सिविल सर्जन के संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

कुत्तों ने नोंचा शव, किसी को भनक तक नहीं
दरअसल, शुक्रवार रात पालनपुर के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया था. आरोप हैं कि युवक के शव पर कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह से नोंच दिया, लेकिन सुबह तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

सुबह शव देख आगबबूला हुए परिजन
मृतक के परिजन जब सुबह शव के पास पहुंचे तो शव की हालत देख आगबबूला हो उठे, परजिनों ने इसक वीडियो भी बनाया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. 1 मिनट 35 सेकेंड के वायरल वीडियो में दिखाया गया कि शव की गर्दन पर कुत्तों द्वारा नोचे जाने के निशान हैं. इसके बाद मामला सिविल सर्जन के पास पहुंचा.इस घटना को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर विजयवर्गीय ने कहा, '' युवक निखिल चौरसिया की सड़क हादसे में मौत हो गई थी,जिसका शव जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा हुआ, इस एक कुत्ता शव तक जा पहुंचा, इस लापरवाही में गार्ड से पूछताछ की जा रही है, मामले में जांच कर सुरक्षा गार्ड शोकाज नोटिस जारी किया जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी, जिससे ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.''