बिहार की बयार में बदलाव है। यहां के लोगों, विशेष रूप से फिल्म प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। बिहार में बडी संख्या में फिल्मों की शूटिंग की अनुमति दी गयी है। इनमें हिंदी के साथ ही भोजपुरी, मैथिली तथा एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म है, जिसकी भाषा अंग्रेजी है. राज्य की कला संस्कृति विभाग द्वारा दी गयी. जानकारी के अनुसार, राज्य में बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 के लागू होने के बाद बडी संख्या में फिल्म प्रोडक्शन हाउस और बडे निर्माता निर्देशक बिहार की तरफ आकर्षित हुए हैं.

विभाग द्वारा बताया गया कि इस नीति के लागू होने से पहले बिहार में यदाकदा ही फिल्मों की शूटिंग हुआ करती थी. 19 जुलाई 2024 को इस नीति को राज्य सरकार ने इसके लागू करते हुए इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी बिहार फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड को सौंपी. इस नीति के अंतर्गत बिहार में शूट की जाने वाली फिल्मों को चार करोड़ रूपये तक की सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है.

कई फिल्मों को मिली अनुमति
विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 के लागू होने के बाद से बडी संख्या में फिल्म निर्माता बिहार में फिल्म निर्माण के लिए आकर्षित हुए हैं. अब तक 11 फिल्मों को शूटिंग की अनुमति के साथ ही अन्य सुविधाएं तथा पुलिस सुरक्षा प्रदान की गयी है. इनमे एक वेब सिरीज एवं एक डॉक्युमेंटरी फिल्म भी शामिल है. इनमें कई फिल्मों की शूटिंग पूरी भी हो चुकी है और शेष फिल्मों की शूटिंग जारी है. ये फिल्म हिंदी, भोजपुरी, मैथिली तथा एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म अंग्रेज़ी में है.

मुरूगदोस फिल्म की चल रही शूटिंग
विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड के साथ ही दक्षिण भारत की फिल्मों के निर्माता, निर्देशक भी बिहार में फिल्म निर्माण के लिए आकर्षित हुए हैं. आमिर खान की फिल्म गजनी, सलमान खान की सिकंदर, रजनीकांत की दरबार जैसी अन्य कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक एआर मुरुगदोस की आगामी फिल्म मद्रासी की शूटिंग अभी बिहार में चल रही है.

अक्षय कुमार एवं पंकज त्रिपाठी अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ओह माय गॉड-2 के निर्देशक अमित राय की आगामी फिल्म ओह माय डॉग की शूटिंग भी अभी राजधानी समेत बिहार के विभिन्न स्थलों पर चल रही है, जिसमें बिहार के अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अतिरिक्त फिल्म निर्माता सागर श्रीवास्तव की एक बड़ी फिल्म की शूटिंग के लिए बाल्मीकि नगर में एक विशाल सेट का निर्माण होने जा रहा है.

संघतिया हो सकती है सब्सिडी पाने वाली पहली फिल्म
फिल्म नीति के तहत पुणे फिल्म संस्थान, सत्यजीत रे फिल्म संस्थान तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में अध्ययनरत बिहार के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है. इसके तहत अभी एक छात्र को छात्रवृत्ति की अनुमति दी जा चुकी है, जबकि कई छात्रों के आवेदन अभी प्रक्रिया में हैं. फिल्म प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत बिहार में शूट की गयी निर्माता विनीत झा एवं निर्देशक अभिषेक चौहान की भोजपुरी फिल्म संघतिया अब पूरी हो गयी है. यह फिल्म अभी सेंसर की प्रक्रिया में है. विभागीय स्तर पर यह उम्मीद जतायी जा रही है कि राज्य सरकार की फिल्म प्रोत्साहन नीति के तहत यह पहली ऐसी फिल्म हो सकती है, जिसे सब्सिडी मिलेगी.