Hardik Pandya: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी भारतीय सेना का साथ देते नजर आ रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने बीते दिन 9 मई को इंडियन आर्मी के लिए पोस्ट शेयर किया था. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी भारतीय सेना के पराक्रम की प्रशंसा की. अब भारतीय सेना के लिए हार्दिक पांड्या का रिएक्शन भी सामने आया है.

हार्दिक पांड्या ने भारतीय सेना के लिए कही ये बात
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने इंडियन आर्मी के सम्मान में एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है. इसमें हार्दिक ने लिखा है कि 'हमें भारतीय सेना के पराक्रम और बलिदान पर गर्व है. देश के सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए आपका शुक्रिया'. हार्दिक पांड्या के साथ ही पूरा देश इंडियन आर्मी के साथ खड़ा है.

विराट कोहली का रिएक्शन
विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'इस मुश्किल समय में हम अपनी सेना के साथ खड़े हैं. हम अपनी आर्म्ड फोर्सेस को सैल्यूट करते हैं तो इस कठिन समय में देश की रक्षा कर रहे हैं'. विराट कोहली ने आगे लिखा कि 'हम हमेशा अपने इन वीरों के शौर्य और पराक्रम के कर्जदार रहेंगे'.

मोहम्मद सिराज ने ये कहा
भारतीय तेज गेंजबाद मोहम्मद सिराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल हो रहे पोस्ट को शेयर किया. इस पोस्ट में लिखा था कि '8 मई की रात भारतीय सेना ने देश के 15 शहरों की रक्षा की है'. साथ ही इस पोस्ट में इंडियन आर्मी को धन्यवाद कहते हुए लिखा था कि 'केवल आपकी वजह से देश चैन की नींद सो पा रहा है और खुले में सांस ले सकता है'.