
शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र शिवपुरी पहुंचे. यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार रात एक ऐसा बयान दिया, जिसने देशवासियों में जोश और आत्मविश्वास भर दिया. उन्होंने कहा कि "अब आतंकवाद को जड़ से मिटाने का सफर शुरू हो चुका है और इसमें पूरा देश भारत के साथ खड़ा है."
शहीद जवान के घर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए आईटीबीपी जवान गौरव सेंगर के निवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और शहीद जवान गौरव को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि आईटीबीपी के जवान गौरव सेंगर हाल में अरुणाचल प्रदेश में शहीद हो गए थे. परिजनों के अनुसार, गौरव ने 28 अप्रैल को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बताई थी. यूनिट के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 28 अप्रैल को ही रात 12.45 बजे उनका निधन हो गया. उनके अंतिम दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे. पूरे जिले में शोक और गर्व का माहौल बना रहा.
'अब भारत चुप बैठने वाला नहीं'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि "जिस प्रकार हमारे वीर सैनिकों ने हाल ही में अपने साहस और रणनीति से आतंक के गढ़ में घुसकर जवाब दिया है, वह हर भारतीय के दिल में गर्व भर देता है. भारत अब चुप बैठने वाला नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प ले लिया है और इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है."
आतंकवाद के लिए धरती पर कोई जगह नहीं
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "यह लड़ाई किसी एक सीमा की नहीं बल्कि मानवता की रक्षा की लड़ाई है. शहीद गौरव सेंगर जैसे बहादुर सपूतों की शहादत हमें याद दिलाती है कि आजादी और सुरक्षा की कीमत क्या होती है. अब आतंकवाद के लिए इस धरती पर कोई जगह नहीं है. यह निर्णायक समय है और भारत अब पीछे हटने वाला नहीं है."