
पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस शो को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब शो के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण एक बार फिर शो के कंटेस्टेंट्स का बचाव करते हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने एक इंटव्यू में ट्रोलर्स पर भड़कते हुए कहा है कि अपनी बात को साबित करने की कोशिश करना आपकी अपनी बुद्धि और अनुभव का अपमान होता है।
कंटेस्टेंट शनमुख प्रिया का किया बचाव
दरअसल, इस वीकेंड एपिसोड में इस बार कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल और रूप कुमार राठौर गेस्ट बनकर पहुंचे। इन मेहमानों के सामने कंटेस्टेंट शनमुख प्रिया कंटेस्टेंट आशीष कुलकर्णी के साथ कुमार सानू का फेमस गाना 'हमको सिर्फ तुमसे प्यार है' गाया जो दर्शकों को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए शनमुख प्रिया को शो से बाहर निकालने की मांग होने लगी।
दुनिया की कड़वी सच्चाई के बारे में सीख रहे हैं
अब शनमुख का बचाव करते हुए आदित्य नारायण ने स्पॉटबॉय के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, '' इंडियन आइडल 12' के कंटेस्टेंट्स सबसे अच्छे कलेक्शन में से एक हैं और यह अच्छा है कि वो इस शो में रहते हुए दुनिया की कड़वी सच्चाई के बारे में सीख रहे हैं।'' इंटरव्यू के दौरान वह ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहते हैं कि जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं और मुझे कोड़े मार रहे हैं, मैं उन्हें शष्टांग प्रणाम कर रहा हूं और यही प्रार्थना कर रहा हूं कि भगवान आपका भला करें।
बुद्धि और अनुभव का अपमान होता
वह आगे कहते हैं कि मैं उस चीता की तरह महसूस करता हूं जो यह साबित करने के लिए नहीं हिलेगा कि वह कुत्ते की दौड़ में सबसे तेज है। कभी-कभी अपनी बात को साबित करने की कोशिश करना आपकी अपनी बुद्धि और अनुभव का अपमान होता है। एक रियलिटी शो का बचाव करते हुए वह आगे कहते हैं कि मुझे ऐसा ही लगता है कि इंडियन आइडल 26 सप्ताह तक चलने वाला नंबर 1 रियलिटी शो है। क्या मुझे इसका बचाव करने की ज़रूरत है?
इन वजहों से खबरों में है यह शो
सुर्खियों में रहा अमित कुमार का बयान
इस शो लेकर बीते कुछ दिनों से विवाह हो रहा है। दर्शक शो का सोशल मीडिया पर बहिस्कार कर रहे हैं। क्योंकि हाल के वीकेंड एपिसोड किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्माया गया था, जिसमें स्पेशल गेस्ट के तौर पर किशोर के कुमार के बेटे अमित कुमार शामिल हुए। अमित कुमार शो में शामिल होने के बाद एक बयान में कहा कि मुझे कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए पैसे दिये गये थे। इसके बाद उन्होंने शो के मेकर्स की आलोचना भी की।
सुर्खियों में रहा अभिजीत सावंत का बयान
अमित कुमार के हाल ही मे शो में इंडियन आइडल सीजन-1 के विजेता अभिजीत सावंत ने शो को लेकर कहा कि शो में टैलेंट से ज्यादा किसी और चीज को तवज्जो दी जाती। इतना ही नहीं अभिजीत ने शो के मेकर्स की पोल खोलते हुए कहा था, 'आजकल मेकर्स शो में आए टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स को तवज्जो ने देकर उनकी गरीबी में दिलचस्पी दिखाते हैं। उन्हें ये जानने में ज्यादा रुचि है कि कंटेस्टेंट जूते पॉलिश कर पाता है या नहीं?'