कोलकाता भ्रष्टाचार मामले में पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, अब सांसद अर्जुन सिंह ने सीआईडी से निवेदन किया है कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही विभाग के सामने पेश होने दिया जाए।

सीआईडी ने अपनी नोटिस में अर्जुन सिंह को 25 मई को कोलकाता में विभाग के सामने पेश होने को कहा था। बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह को भाटपाड़ा नगरपालिका के टेंडर भ्रष्टाचार मामले में सीआईडी ने तलब किया था। 

इससे पहले पुलिस ने पिछले साल अर्जुन सिंह के नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटपाड़ा स्थित आवास पर छापा मारा था।


अर्जुन सिंह साल 2019 लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।  बाद में वह बैरकपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे।