भोपाल। पिपलानी थाना इलाके में रहने वाले युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहॉ  उसनी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवलोक फेस टू पिपलानी में रहने वाले जय सिंह मकौरिया कलेक्टोरेट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। 
उनका बेटा मनोज मकोरिया (34) मंडीदीप में एक निजी अस्पताल में मेडिकल लैब का संचालन करता था। मनोज की शादी हो चुकी थी। उसकी छह साल की बेटी भी है, लेकिन पारिवारिक कारणो के चलते करीब तीन साल पूर्व उसका तलाक हो गया था। परिजन उसकी दूसरी शादी के प्रयास कर रहे थे, और रिश्तेदारों से बातचीत के बाद घरवालो ने मनोज की शादी के लिए एक युवती भी देखकर बातचीत तय कर दी थी। दोनो परिवारो की सहमति से रविवार को मनोज की शादी मंदिर से होनी तय हुई थी। लेकिन एक दिन पहले शनिवार सुबह मनोज ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचे, वहां इलाज के दौरान रविवार रात मनोज की मौत हो गई। सूत्रो के अनुसार हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के मृत्युपूर्व बयान दर्ज किये थे, जिसमें उसने कई लोगे से उधारी की रकम न मिलने के साथ ही यह भी बताया कि वह दूसरी शादी नहीं करना चाहता था। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए पुलिस आगे की जॉच कर रही है।