सरिया। झारखंड के गिरिडीह स्थित सरिया में मंगलवार शाम पांच बजे के बाद मौसम में अचानक बदलाव आने से आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा का झोंका चलने लगा। इस कारण सरिया व आसपास के इलाके में कई जगह छोटे-छोटे पेड़ टूट कर सड़कों या बिजली के तारों पर गिर गए।

इस दौरान आम लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। सरिया मुख्य मार्ग स्थित सेवाबांध के पास दो बड़े विशालकाय पेड़ बिजली के 11 हजार और 440 वोल्ट के तार पर गिर गए। इससे कई पोल के तार क्षतिग्रस्त हो गए और शाम पांच बजे के बाद से ही बुधवार दोपहर एक बजे तक पूर्ण रूप से बिजली गुल रही।

दोपहर एक बजे के बाद विद्युत लाइन को सुचारू किया गया

इस नुकसान की सूचना गिरिडीह विद्युत विभाग को देने के बाद जिला से विशेष टीम पहुंची। टीम ने बुधवार दोपहर एक बजे के बाद विद्युत लाइन को सुचारू किया। इसके बाद बिजली आपूर्ति चालू हो पाई। इस चिलचिलाती धूप और 42 डिग्री पारा के बीच गर्मी में लोग काफी परेशान रहे।

खासकर छोटे-छोटे बच्चे घर में बिजली उपकरण उपयोग में नहीं आने के कारण गर्मी से बेहाल रहे। बुधवार को विद्युत विभाग के मिस्त्रियों की कड़ी मेहनत से लाइन चालू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।